क्या आप भी है स्किन एजिंग से परेशान, ये 6 टिप्स कर देंगे कमाल

Zee News Desk
Oct 02, 2024

Skin care Tips

समय से पहले स्किन का एजिंग दिखना महिलाओं के लिए बड़ी समस्या है. इससे बचने के हम आपको 6 आसान स्किन केयर टिप्स बता रहे हैं.

धूप और पॉल्यूशन

धूप,पॉल्यूशन और मिट्टी से फेस का डल होना आम बात है.

स्किन एजिंग

अगर फेस का समय रहते ध्यान नहीं देते है तो स्किन एजिंग दिखने लगती है.

स्किन टिप्स

आइए डॉ. सुनील पांडे से स्किन के यंग दिखने के लिए कुछ टिप्स जानते हैं.

मेकअप नहीं करें

महिलाओं को जितना हो सकें उतना कम मेकअप का यूज करना चाहिए.

फेस वॉश करें

महिलाओं को बाहर से आने का बाद फेस वॉश जरूर करना चाहिए.

सनस्क्रीन लगाएं

घर से बाहर निकलते समय सनस्क्रीन जरूर लगाएं.

हफ्ते में दो बार

कॉटन पर गुलाबजल डालें और इससे चेहरे पर स्क्रबिंग करें.

क्रीम

रात को त्वचा को टोनर से साफ करके क्रीम लगाएं.

घरेलू नुस्खे

केमिकल प्रोडक्ट्स को यूज करने के बजाय घरेलू नुस्खे अपनाएं.

Disclaimer

यहां दी गई जनकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story