महाराणा प्रताप की परपोती के लिए MP में बनी थी ये खास कोठी

Zee News Desk
May 05, 2024

महारणा प्रताप की परपोती अजब कुंवरी के लिए रीवा में एक खास तरह की कोठी बनवाई गई थी.

रीवा के गुढ़ चौराहे के पास गवर्मेंट स्कूल के पीछे आज भी अजब कुंवरी की ये कोठी मौजूद है.

इसका निर्माण रीवा नरेश भाव सिंह ने अपनी रानी अजब कुंवरी के लिए कराया था.

इस कोठी का निर्माण 1664 से 1670 के बीच हुआ था.

इसकी खासियत यह है कि ये गर्मियों के मौसम में भी ठंडक का अहसास देती है.

प्रथम तल में एक वर्गाकार छोटा कक्ष है, जिसमें चारों तरफ खिड़कियां हैं.

इस कोठी में कुल 40 कमरे थे, जो वर्तमान में पूरी तरह से ध्वसत हो चुके हैं.

अजब कुंवरी की ये कोठी लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह के स्नानगाह के अलावा राजस्थान और मालवा की स्थापित शौलियों से प्रभावित है.

रानी अजब कुंवरी का निधन 1694 में हुआ था.

VIEW ALL

Read Next Story