लोग बर्बाद क्यों हो जाते हैं? गीता में श्रीकृष्ण ने बताई ये वजह

Ranjana Kahar
May 05, 2024

श्रीमद्भागवत गीता ही एकमात्र ऐसा ग्रंथ है जो मनुष्य को जीने का सही तरीका बताता है.

गीता का ज्ञान मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी माना जाता है.

गीता संपूर्ण जीवन दर्शन है और इसका पालन करने वाला व्यक्ति महान होता है.

गीता में श्रीकृष्ण ने बताया है कि मनुष्य का विनाश कब शुरू होता है. आइए जानते हैं.

Motivational Thoughts

गीता में श्री कृष्ण ने बताया है कि किसी भी इंसान का पतन उसी समय शुरू हो जाता है, जब वह अपनों को गिराने के लिए गैरों से सलाह लेने लगता है.

Motivational Thoughts

गीता में लिखा है एक साधारण व्यक्ति के साथ किया गया छल आपके विनाश के सारे द्वार खोल देता है. किसी सीधे-साधे व्यक्ति के साथ किये गये धोखे का फल भोगना पड़ता है.

Motivational Thoughts

श्रीकृष्ण कहते हैं कि इस धरती पर कर्म की पकड़ से न कोई बचा है और न ही बचेगा. जिसने जो किया है उसकी सजा उसे भुगतनी ही पड़ेगी.

Motivational Thoughts

गीता में श्रीकृष्ण कहते हैं कि जब अत्याचारों को हंसकर सहन किया जाता है तो उस इंसान का बदला भगवान लेते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story