दोमुंहे बालों के 2 नुस्खे

Shyamdatt Chaturvedi
Jan 23, 2024

दोमुंहे बाल

ठंडियों में दोमुंहे बालों का समस्या बढ़ जाती है. इससे बालों की ग्रोथ और बालों की शाइन भी प्रभावित होती है.

इस बात का रखें ध्यान

दोमुंहे बालों की समस्या में अधिक पोषण देने की कोशिश करनी चाहिए. बालों को मौसम और प्रदूषण से बचाना बेहद जरूरी है.

अपनाएं दो उपाय

दोमुंहे बालों की प्रॉब्लम को कम करने के लिए पके हुए केले और नारियल तेल का उपाय काम आ सकता है. आइये जानें उपयोग

पका हुआ केला

2-3 केले मैश करके नारियल का दूध मिलाएं. बालों की लम्बाई के अनुसार मात्रा कम तय करें. इस मिश्रण से मसाज कर 2 घंटे बाद शैम्पू करें.

नारियल का तेल

थोड़ा-सा नारियल और एलोवेरा जेल मिलाएं. इसे अच्छी तरह मिक्स कर बालों में लगाएं और 3-4 घंटें बाद शैम्पू कर लें.

मिलेगा लाभ

दोनों उपायों से बालों की कई समस्याओं से आराम मिलेगा. इससे आपके बालों को पोषण मिलेगा.

ध्यान दें..!

ये लेख सेहद और हेल्थ के बारे में लिखने वाली thehealthsite.com के अनुसार लिखा गया है. हमारी उद्देश्य आपतक जानकारी पहुंचाना है.

VIEW ALL

Read Next Story