UN की हैरान करने वाली रिपोर्ट, पानी के लिए तरस जाएगा इंदौर!

Abhinaw Tripathi
May 03, 2024

Water Crisis News Indore

हाल में ही संयुक्त राष्ट्र संघ ने बढ़ते हुए जल संकट को लेकर एक रिपोर्ट पेश की थी. जिसमें साल 2031 तक भारत के 21 शहरों में पानी खत्म होने की आशंका जताई है. इसमें एमपी का इंदौर शहर भी शामिल है.

भारत के शहर

संयुक्त राष्ट्र संघ ने भारत के 21 शहरों में साल 2031 तक पानी खत्म होने की संभावना जताई है.

इंदौर

इन शहरों में एमपी का इंदौर शहर भी शामिल हैं. ऐसे में लोगों के लिए चिंता का विषय है

कान्ह नदी

इंदौर में कोई ऐसी नदी नहीं है जिससे जल की पूर्ति हो सके. बता दें कि यहां की कान्ह नदी का जल प्रदूषित है.

भूमिगत जल

पानी खत्म होने की वजह बताया गया है कि भूमिगत जल का प्रतिशत 120 पहुंच गया है.

नर्मदा नदी

इंदौर शहर में लगभग 40 लाख की आबादी है. यहां पर पानी की पूर्ति यशवंत सागर और नर्मदा नदी से की जाती है.

रेड जोन

एक समय पानी से लबालब भरा रहने वाला शहर आप भूमिगत जल के रेड जोन पर आ गया है.

इंदौर प्रशासन

गिरते हुए जलस्तर को देखते हुए इंदौर जिला प्रशासन ने मानसून आने तक नई बोरिंग पर रोक लगा दी है.

चिंता का विषय

इंदौर के बदलते हुए हालात को लेकर लोगों में चिंता का विषय है. ऐसे में आपको जल संकट न आए इस पर काम करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story