true life story aishwarya sheoran

जानिए उस लेडी ऑफिसर को, जो मॉडलिंग छोड़ पहले ही प्रयास में IFS ऑफिसर बनीं.

Shikhar Negi
Sep 01, 2023

राजस्थान की रहने वाली

IFS अधिकारी ऐश्वर्या श्योराण मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली हैं.

फेमिना मिस इंडिया रही

ऐश्वर्या आईएएस बनने से पहले फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं.

स्कूल में आए अच्छे मार्क्स

उन्होंने स्कूली पढ़ाई चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल से की. 12वीं क्लास में उनके 97.5 मार्क्स थे.

डीयू से किया ग्रेजुएशन

उन्होंने डीयू के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.

मां गृहणी हैं

आईएएस ऐश्वर्या श्योराण के पिता अजय श्योराण भारतीय सेना में कर्नल हैं. उनकी माता का नाम सुमन है. वह एक गृहणी हैं.

मां चाहती थी मिस इंडिया बने

ऐश्वर्या की मां चाहती थीं कि बेटी मिस इंडिया बने. इसलिए उन्होंने बेटी का नाम भी बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या रॉय के नाम पर रखा.

मिस दिल्ली बनीं

ऐश्वर्या श्योराण साल 2014 में दिल्ली की क्वीन एंड क्लीयर फेस फ्रेस बनीं और 2015 में उन्होंने मिस दिल्ली का खिताब अपने नाम किया.

फेमिना खिताब जीता

इसके बाद उन्होंने साल 2016 में फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया. इस दौरान वह 21वीं फाइनलिस्ट भी रहीं.

93वीं रैंक आईं

उन्होंने 2018 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की और ऑल इंडिया 93वीं रैंक लॉकर वह आईएफएस (इंडियन फॉरेन सर्विसेज) ऑफिसर बन गईं.

फिलहाल फ्रांस में

ऐश्वर्या श्योराण फिलहाल फ्रांस में डिप्लोमैट के रूप में नियुक्त हैं.

VIEW ALL

Read Next Story