यहां पढ़ें खान सर के विचार, मिलने लगेगी सफलता

Dec 17, 2023

Khan Sir

खान सर के पढ़ाने का तरीका उनकी बातें लोगों को काफी ज्यादा प्रभावित करती हैं. यहां पढ़ें खान सर के अनमोल विचार.

khan sir

समय सम्मान और विश्वास ये तीन चीजें जब चली जाती है तो वापस कभी लौटकर नहीं आती है.

khan sir

मेहनत बता देती है की परिणाम कैसा मिलेगा, वरना परिणाम तो बताता है की मेहनत कैसी थी.

khan sir

हम सबकी पहली शिक्षक माँ होती है इसलिए माँ का शिक्षित रहना बहुत ज़रूरी है.

khan sir

पहाड़ों को चीरकर जब नदी निकलती है न तो कभी नहीं पूछती की समंदर अभी कितना दूर है.

khan sir

परिस्थिति के नीचे हमें नहीं दबना है परिस्थिति को हम दबा देंगे.

khan sir

अगर आपको काबिल बनना है तो बाज़ की तरह उड़ना है तो इन तितलियों का सहारा लेना छोड़ दीजिए.

khan sir

अगर आपके कपड़ें अच्छे हैं तो लोग लाइक करेंगे अगर विचार अच्छे हैं तो लोग फॉलो करेंगे.

khan sir

शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो इसे पिया है वो दहाड़ेगा, अगर आप दहाड़ना चाहते हैं तो शिक्षा के शिवा कोई रास्ता नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story