ये तो पाप है! सुकमा में पोलियो ड्रॉप की जगह पिलाया पानी

Shyamdatt Chaturvedi
Mar 04, 2024

पोलियो की जगह ठंडा पानी

सुकमा जिले में पोलियो ड्रॉप की जगह पानी पिलाने का मामला सामने आया है.

पोलियो शिविर

रविवार को पोलियो पिलाने के लिए जिले भर में शिविर लगाए गए थे. इसमें शामिल था एलमागुंडा का शिविर

आइस पैक में पानी

एलमागुंडा में पोलियो ड्राप की जगह बच्चों को पिलाया गया आइस पैक में पानी

फोटो वायरल

बच्चों को पानी पिलाने का फोटो हुआ तेजी से वायरल

वापस पोलियो पिलाया गया

फोटो के वायरल होते ही विभाग जागा. आनन फानन में एक टीम आई और वापस से पोलियो पिलाया गया.

कैसे रखते हैं दवा

पोलियो ड्रॉप के तापमान संतुलित रखने के लिए उसे बर्फ के पैकेट में रखा जाता है.

टीम को नहीं थी ट्रेनिंग

पोलियो पिलाने जो टीम एल्मागुंडा पहुंची थी उसको यह भी नहीं पता था कि पोलियो ड्रॉप किसे कहते हैं.

ये हुई गलती

आइस पैक के कैन को ही पोलियो ड्रॉप समझकर टीम ने ठंडा पानी पिला दिया था.

सुकमा से जी मीडिया के लिए रंजीत बारठ की रिपोर्ट

VIEW ALL

Read Next Story