आने वाली गर्मियों में टमाटर से ऐसे रखें चेहरे का ध्यान
Shyamdatt Chaturvedi
Feb 04, 2024
लाल टमाटर खाने से ब्लड सर्कुलेशन सही होगा और शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद मिलेगी जिससे चेहरे में चमक आएगी
टमाटर के पीसकर चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद धोने से असका काफी अच्छा असर दिखेगा.
टमाटर के पीसकर चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद धोने से असका काफी अच्छा असर दिखेगा.टमाटर का जूस शहद की कुछ बूंद मिलाकर सेवन करने से लाभकारी हो सकता है. इसमें गुलाब जल भी पिया जा सकता है.
दही के साथ भी टमाटर के जूस चेहरे को हाइड्रेट कर गर्मियों की समस्या से राहत दिलाएगा.
टमाटर के रस में ऑलिव आयल, दही मिलाकक गर्दन पर लगाने से ब्लैक नेक की समस्या काफी हदतक कम होती है.
पिसे टमाटर में बेसन और नींबू मिलाकर लगाने से त्वचा को फायदा होता है और इससे स्किन ग्वोइंग बनी रहती है.
मुल्तानी मिट्टी के साथ टमाटर का फेस पैक इसके फायदों को कई गुना बढ़ा देता है.
कड़ी पत्ती के साथ दमाटर के रस का फेसपैक कई पार्लर उपयोग करते हैं.
पिसे टमाटर में आधा चम्मच चन्दन, एक चम्मच कच्चा दूध आपके चेहरे की रौनक बढ़ा देगा.
गुलाब जल, मुल्तानी मिट्टी, दही, चंदन, मीठी नीम के साथ टमाटर के रस का उपयोग अच्छा हो सकता है
पिछली स्लाइड में बताए गए सभी उपाय घरेलू नुस्खों पर आधारित हैं. आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.