Summer Tips: गर्मियों को दिनों में थोड़ी भी लापरवाही के कारण कूलर में मच्छर और बैक्टीरिया जमने लगते हैं, जो हमें बीमार कर सकते हैं. इस कारण इनकी सफाई जरूरी है.
Shyamdatt Chaturvedi
May 28, 2023
Cooler Ki Saaf Kaise Kare: आगे की स्लाइड में जानें कूलर को कैसे साफ रखें की उसमें मच्छर और बैक्टीरिया न जमने पाएं.
Cooler Cleaning Hacks: कूलर के पानी को 5-6 दिन में बदलें, हर 15 दिन से एक महीने के अंदर पूरी टंकी साफ करते रहें.
कूलर में मच्छर न पनपे इसके लिए नीम के पत्ते, मिट्टी का तेल टैंक में डाल सकते हैं. सबसे बड़ी बात टैक का ढक्कन हमेशा बंद रखे
पानी बदले के साथ वॉटर टैंक, कूलिंग पैड, ब्लेड और बॉडी भी साफ करें. इससे फंगस के साथ-साथ जंग भी साफ होगी.
टैक साफ करते समय इसमें थोड़ा सिरका डाल दें और एक घंटे बाद पानी बाहर निकालें. इससे बैक्टीरिया मर जाएंगे.
कूलिंग पैड में नमी बनी रहती है. इस कारण इसी टैंक जितनी ही सफाई की जरूरत होती है. इसे धोने के बाद अच्छे से सुखाकर ही कूलर में लगाएं.
पंखे साफ करने के लिए कपड़े को डिटरजेंट में भिगोकर पोछ लें. ध्यान रखें की मोटर का तार अलग हो और ब्लेड हाथों को न लगें.
कूलर की बॉडी साफ करने के लिए इसे खोलने के बाद डिटॉर्जेंट वाले पानी में कपड़ा भिगोकर पोछे और धूप में सुखा दें.
सबसे बड़ी और खास बात की अगर कूलर का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो उसका पानी निकाल दें. इससे उसमें कीड़े नहीं पडेंग.