ये है MP का स्विट्जरलैंड, यहां की वादियों में खो जायेंगे आप

Abhinaw Tripathi
Jun 18, 2024

Switzerland of MP

एमपी में घूमने के लिए कई सारी जगहें फेमस है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं, एक ऐसे प्लेस के बारे में जिसे MP का स्विट्जरलैंड कहा जाता है.

MP का स्विट्जरलैंड

प्रदेश के हनुवंतिया टापू का MP का स्विट्जरलैंड कहा जाता है. इस टापू के चारों तरफ आपको पानी ही पानी नजर आएगा. यहां की वादियां काफी ज्यादा फेमस हैं.

कुदरत के नजारे

यहां पर आपको बहुत से कुदरत के नजारे देखने को मिलेंगे.

गतिविधियां

यहां पर पतंगबाजी, वॉलीबॉल, कैंप फायर, स्टार गेजिंग, साइकलिंग जैसी कई गतिविधियां होती हैं.

इंदिरा सागर बांध

हनुवंतिया टापू इंदिरासागर बांध के बैक वॉटर में बना है. कहा जाता है कि इसे बनाने में लगभग 20 करोड़ रूपए लगे हैं.

क्रूज का मजा

इस टापू पर घूमने फिरने वाले लोग यहां पर क्रूज का भी मजा उठा सकते हैं.

भोपाल से दूरी

यह टापू एमपी की राजधानी भोपाल से 356 किमी दूर स्थित है.

खंडवा से दूरी

हनुवंतिया टापू प्रदेश के खंडवा जिले के मूंदी तहसील में स्थित है. खंडवा जिला मुख्यालय से इसकी दूरी लगभग 50 किमी है.

जल महोत्सव

इस टापू पर जल महोत्सव का भी आयोजन हो चुका है, जिसे देखने के लिए दूर- दूर से सैलानी आए थे.

VIEW ALL

Read Next Story