गर्मी की छुट्टियां बिताने पहुंचे MP के इस हिल स्टेशन, पहाड़ों के साथ देखें टाइगर

गर्मी की छुट्टियां बीताने के लिए पहुंचिए तामिया हिल स्टेशन

छुपा हुआ खजाना

पहाड़ों पर बसा और घने जंगलों से घिरा यह हिल स्टेशन MP का छिपा हुआ खजाना है.

कहां हैं तामिया

छिंदवाड़ा जिला मुख्यालाय से 55 KM दूर तामिया हिल स्टेशन मौजूद है, जहां की आबादी 5 हजार है.

पेंच टाइगर रिजर्व

तामिया से लगभग 100 km दूर पेंच टाइगर रिजर्व है. ऐसे में आप तामिया पहुंचने से पहले रिजर्व में टाइगर का दीदार कर सकते हैं.

मोगली

रुडयार्ड किपलिंग की मोगली कहानी, जिसमें वह शेर खान के साथ लड़ता है उसके दृश्य भी पेंच टाइगर रिजर्व पर आधारित हैं.

टाइगर रिजर्व कैसे पहुंचे

टाइगर रिजर्व पहुंचने के लिए सिवनी पहुंचना होगा. यहां से बस और टैक्सी के जरिए आप पहुंच सकते हैं.

तामिया घूमने का सबसे अच्छा समय

तामिया में साल भर जाया जा सकता है. यहां आप ट्रेकिंग भी कर सकते हैं.

तामिया में घूमने की जगहें

तामिया में आप पातालकोट घाटी, सनसेट प्वाइंट, ब्रिटिश काल के कई पुराने घर और ट्राइबल म्यूजियम जैसी जगह घूम सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story