घर पर बनाएं टेस्टी मिनी पिज्जा बाइट्स

Ruchi Tiwari
Feb 10, 2024

मिनी पिज्जा बाइट्स रेसिपी

मिनी पिज्जा बाइट्स बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को क्रंबल कर लें.

इसमें बारीक प्याज, टमाटर, शिमला मिर्च, स्वीट कॉर्न और बारीक कटी धनिया मिलाएं.

अब इसमें पिज्जा सॉस, पिज्जा सिजनिंग, नमक, मॉजरेला चीज, प्रोसेस्ड चीज और कुटी काली मिर्च मिक्स करें.

अब ब्रेड स्लाइस लें और उसके भूरे किनारों को काटकर अलग कर दें.

ब्रेड स्लाइस पर तैयार मिक्सचर फैलाएं और ऊपर से एक और ब्रेड स्लाइस रख दें.

अब एक बाउल में थोड़ा सा मैदा, कॉर्नफ्लोर, नमक और कुटी काली मिर्च लें. इसमें पानी डालकर पतला घोल तैयार करें.

ब्रेड को इस घोल में डुबोएं और फिर निकाल लें.

पैन गर्म करें. बटर या तेल से ब्रेड स्लाइस को दोनों तरफ अच्छे से सेकें. आप इसे ग्रिल भी सकते हैं.

गरमागरम मिनी पिज्जा बाइट्स टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.

VIEW ALL

Read Next Story