छत्तीसगढ़ में मिलेगा स्विटजरलैंड जैसा अहसास! फ्रांसीसी भी आते हैं यहां

Abhay Pandey
Aug 07, 2024

कोंडानार पर्यटन सर्किट

पर्यटकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए मावा कोंडानार पर्यटन सर्किट बनाया गया है. (Photo credit: AI for Visual representation)

विदेशी ले रहे हैं कैंपिंग का मजा

इस सर्किट के शुरू होने के बाद, कई विदेशी पर्यटक, खासकर फ्रांस और फिनलैंड से, कोंडागांव आए हैं. वे यहां आकर कैंपिंग का आनंद ले रहे हैं.(Photo credit: AI for Visual representation)

टाटामारी में है ये खास प्लेस

यह खास जगह कोंडागांव के पास मौजूद टाटामारी में है, जहां की खूबसूरती का लुत्फ उठाने के लिए विदेश से भी टूरिस्ट्स आते हैं. (Photo credit: AI for Visual representation)

1 लाख से ज्यादा लोग आते हैं

एक साल में एक लाख से ज्यादा लोगों ने यहां की सुंदर जगहों का आनंद लिया है. (Photo credit: AI for Visual representation)

टूरिस्ट्स बार-बार आना चाहते हैं

यहां पर एक बार आए टूरिस्ट्स बार-बार आने की बात करते हैं और इस जगह का लुत्फ उठाने की इच्छा जाहिर करते हैं. (Photo credit: AI for Visual representation)

सैर के लिए निकलें

आपको भी कोंडानार सर्किट की खूबसूरती देखने के लिए एक बार जरूर जाना चाहिए.(Photo credit: AI for Visual representation)

VIEW ALL

Read Next Story