छत्तीसगढ़ की इस रहस्यमयी जगह से हमेशा निकलता है गर्म पानी?

May 17, 2024

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से 12 किमी दूर स्थित है तातपानी.

तातपानी, जो प्राकृतिक रूप से नकलते गर्म पानी के लिए प्रसिद्ध है.

यहां के कुण्डों व झरनों में 12 महीने गर्म पानी का प्रवाह होता है.

स्थानीय भाषा में तात का अर्थ गर्म होता है. इसलिए इस स्थान का नाम तातपानी रखा गया है.

लोगों का मानना ​​है कि यहां माता सीता के हाथों से गर्म तेल गिरा था.

मान्यता है कि यहां के गर्म पानी में नहाने से चर्म रोग ठीक हो जाते हैं.

यहां के शिव मंदिर में करीब चार सौ साल पुरानी मूर्ति स्थापित है.

वैज्ञानिकों का मानना है कि यहां बड़ी मात्रा में सल्फर पाया जाता है.

लोग झरनों का गरम पानी देखने एवं नहाने के लिए दूर-दूर से आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story