दार्जलिंग-असम जाने की जरूरत नहीं, कम बजट में छत्तीसगढ़ में ही घूमें चाय के बाग

Ruchi Tiwari
Jun 26, 2024

छत्तीसगढ़ में चाय की खेती

क्या आपको मालूम है कि छत्तीसगढ़ में भी चाय की खेती होती है?

असम और दार्जलिंग

असम और दार्जलिंग की चाय के बारे में तो सभी जानते हैं.

छत्तीसगढ़ की चाय

छत्तीसगढ़ की चाय अपने अनूठे स्वाद के लिए पूरे देश में चर्चाओं में है.

जशपुर

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में किसान चाय की खेती कर रहे हैं.

सरगुजा

सरगुजा अंचल के जशपुर जिले में छत्तीसगढ़ सरकार ने चाय का बागान बनाया है.

कब से हो रही खेती?

साल 2010 में जशपुर जिले के सोगड़ा गांव में चाय की खेती शुरू की गई थी.

बेमिसाल स्वाद

छत्तीसगढ़ की चाय का स्वाद ऐसा है कि एक बार पीने के बाद कोई उसे भूल नहीं पाता है.

ग्रीन टी

यहां की ग्रीन टी तो बड़ी संख्या में बिक रही है.

किसानों की आय

चाय की खेती से जशपुर के किसानों की आय में काफी वृद्धि हुई है.

VIEW ALL

Read Next Story