तीज पर क्यों बांधा जाता है फुलेरा, जानें इसका महत्व

Ruchi Tiwari
Sep 16, 2023

हरतालिका तीज पर भगवान शिव-पार्वती के साथ फुलेरा की पूजा का बहुत महत्व है.

फुलेरा शब्द फूलों से बना है.

इसमें 5 ताजा फूल- जया, विषहरा, शामिलबारी, देव और दोतली का होना जरूरी माना जाता है.

ये पांचों फूल भोलेनाथ की पांच पुत्रियों का प्रतीक हैं.

मां पार्वती ने अन्न और जल का त्याग कर इस व्रत को किया था.

इस कठिन व्रत की तपस्या से प्रसन्न होकर भोलेनाथ ने मां पार्वती को पत्नी रूप में स्वीकार किया था.

मनचाहे वर की कामना और अपने पति के अखंड सौभाग्य के लिए तीज का व्रत रखा जाता है.

इस साल 18 सितंबर को तीज का व्रत रखा जाएगा.

Disclaimer:

इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story