राखी पर ब्लाउज नेकलाइन के हिसाब से पहनें ज्वेलरी, देखती रह जाएंगी सबकी नजरें

Ruchi Tiwari
Aug 24, 2023

ब्लाउज की डिजाइन और नेकलाइन के हिसाब से ज्वेलरी कैरी करने से आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं.

राउंड गला

अगर आप राउंड नेक ब्लाउज कैरी कर रही हैं तो सिंपल नेकलेस के साथ हैवी झुमके और मांग टीका कैरी करें.

टर्टल नेक

टर्टल नेक ब्लाउज पर चोकर खूब जमते हैं. अपने फेस के हिसाब से चोकर स्टाइल चुनें.

V नेक ब्लाउज

अगर आप V नेक ब्लाउज कैरी कर रही हैं तो हैवी नेकलेस और छोटे इयरिंग्स कैरी करें.

एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज

अगर आप इस बार तीज पर एम्ब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज कैरी करने वाली हैं तो इसके साथ हैवी नेकलेस पहनें.

हाई नेक ब्लाउज

हाई नेक ब्लाउज के साथ स्टोन वर्क सेट कैरी करें.

पर्ल सेट

यूं तो पर्ल हर ड्रेस पर जंचता है लेकिन हर साड़ी पर नहीं. तो अगर आप पर्ल सेट करने का सोच रही हैं तो पहले डिजाइन जरूर चेक करें.

हमेशा ज्वेलरी पहने से पहले अपनी साड़ी और ज्वेलरी की डिजाइन पर खास ध्यान दें.

VIEW ALL

Read Next Story