चित्रकूट के आसपास स्थित हैं कई बेहतरीन जगहें, जहां हमेशा रहती है भीड़

Ranjana Kahar
Jun 08, 2024

चित्रकूट एक खूबसूरत जगह है. यहां आपको हर मौसम में खूबसूरत प्राकृतिक नजारे देखने को मिलेंगे.

चित्रकूट में आपको कई ऐसी जगहें मिलेंगी जहां आप आनंद ले सकते हैं.

आज हम आपको चित्रकूट के पास स्थित कई खूबसूरत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं.

गुप्त गोदावरी

चित्रकूट में गुप्त गोदावरी है. गर्मियों में यह स्थान पर्यटकों के लिए खास हो जाता है. यहां हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है.

सती अनुसुइया उद्गम

सती अनसूया उद्गम को चित्रकूट की मंदाकिनी नदी का उद्गम स्थल माना जाता है. अगर आप चित्रकूट गए हैं तो आपको यहां भी जरूर जाना चाहिए.

धारकुंडी आश्रम

चित्रकूट धाम में यही वो जगह है जहां झरना गिरता है. लोग इस झरने के नीचे स्नान करते हैं. यह बहुत लोकप्रिय जगह है.

शबरी प्रपात

शबरी प्रपात में राक्षस विराट का वध हुआ था. भगवान श्री राम ने जब इस राक्षस का वध किया तो इस तालाब ने उसे मुक्ति दिलाई थी.

प्रमोद वन

चित्रकूट में प्रमोद वन भी बहुत खूबसूरत जगह है, यहां आपको अर्जुन के पेड़ देखने को मिलेंगे. अगर आप चित्रकूट गए हैं तो यहां जाना न भूलें.

VIEW ALL

Read Next Story