अमरकंटक में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें, देखकर वापस आने का नहीं करेगा मन

Ranjana Kahar
Aug 29, 2024

मध्य प्रदेश में स्थित अमरकंटक एक खूबसूरत तीर्थ स्थल है जो हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है.

अमरकंटक में आपको घूमने के लिए कई अद्भुत जगहें मिलेंगी जिन्हें देखकर आप खुश हो जाएंगे.

नर्मदा उद्गम मंदिर

अमरकंटक के मुख्य आकर्षणों में से एक नर्मदा कुंड है जहां से नर्मदा का उद्गम होता है. यह एक बहुत ही सुंदर मंदिर है.

कलचुरी मंदिर

यह मंदिर नर्मदा उद्गम मंदिर के ठीक पीछे है, जिसका निर्माण कलचुरी राजा कर्णदेव ने करवाया था.

कपिलधारा वॉटरफॉल

कपिलधारा जलप्रपात बहुत ही सुन्दर है. यह 100 फीट की ऊंचाई से गिरता है, इसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.

दूध धारा

कपिलधारा जलप्रपात के बाद दूधधारा जलप्रपात है जो 50 फीट की ऊंचाई से गिरता है. यह बिल्कुल दूध जैसा दिखता है.

माई की बगिया

माई की बगिया भी अमरकंटक के खूबसूरत स्थानों में से एक है. कहा जाता है कि मां नर्मदा फूल चुनने के लिए इसी स्थान पर आती थीं.

सोनमुडा

सोनमुड़ा से सोन नदी और भद्रा नदी निकलती है जो बाद में सोनभद्र बन जाती है. यह भी बहुत खूबसूरत है.

VIEW ALL

Read Next Story