मैहर में हैं तो जरूर घूमें इन जगहों पर, देखने को मिलेंगी खूबसूरत चीजें
Ranjana Kahar
Jun 29, 2024
मध्य प्रदेश के मैहर में स्थित मां शारदा का मंदिर बहुत प्रसिद्ध है. यहां दूर-दूर से भक्त आते हैं.
मैहर में मां शारदा मंदिर के आसपास घूमने लायक कई बेस्ट जगहें हैं. जहां आप घूम सकते हैं.
ओइला मंदिर
ओइला मंदिर भी मैहर के फेमस मंदिरों में से एक है. यह सतना रोड पर स्थित है. यहाँ दुर्गा जी की बहुत भव्य मूर्ति है.
आल्हा -उदल अखाड़ा
आल्हा-उदल अखाड़ा भी बहुत खास स्थान है. ये अखाड़ा मां शारदा देवी मंदिर के पहाड़ से दिखाई देता है. कहा जाता है कि आल्हा-उदल मां शारदा के बहुत बड़े भक्त थे.
नीलकंठ मंदिर और आश्रम
मैहर में स्थित नीलकंठ मंदिर और आश्रम एक खूबसूरत दर्शनीय स्थल है. यहां भगवान राधे कृष्ण के मंदिर में दर्शन किए जा सकते हैं.
बड़ी खेरमाई मंदिर
बड़ी खेरामाई मंदिर भी मैहर के खूबसूरत स्थलों में से एक है. आप यहां भी दर्शन कर सकते हैं.
बड़ा अखाड़ा मंदिर
बड़ा अखाड़ा मंदिर में भी आप दर्शन के लिए जा सकते हैं. मंदिर के अंदर 108 शिवलिंग हैं.
पन्नीखोह जलप्रपात मैहर
पन्नीखोह झरना भी बहुत खूबसूरत है. यह जंगल के बीच में स्थित है. यहां का नज़ारा बहुत खूबसूरत है.