पौराणिक कथाओं के अनुसार, रावण का वध भगवान राम ने किया था.
कहा जाता है कि रावण को 6 श्राप मिले थे जो उसके अंत का कारण बने थे.
रघुवंश के राजा का श्राप
रघुवंश के राजा अनरण्य और रावण के युद्ध में राजा अनरण्य की मृत्यु हो गई थी. तब उन्होंने रावण को श्राप दिया की मेरे वंश में जन्मा व्यक्ति तेरी मौत का कारण बनेगा.
शिवगण नंदी का
रावण ने शिवगण नंदी के स्वरूप का मजाक बनाया था. जिससे क्रोधित होकर नंदी ने रावण को श्राप दिया की वानर ही तेरी मौत का कारण बनेगा.
रावण की पत्नी की बड़ी बहन का श्राप
रावण की पत्नी की बड़ी बहन माया ने रावण को श्राप दिया था की स्त्री की वासना ही उसकी मौत का कारण बनेगी.
विष्णु भक्त ने दिया श्राप
भगवान विष्णु को पति रूप में पाने के लिए एक स्त्री जंगल में तपस्या कर रही थी. तभी रावण ने उसे साथ चलने की जबरदस्ती की तो उसने देह त्याग दिया और रावण को श्राप दिया की स्त्री ही तेरी मौत का कारण बनेगी.
रंभा बनी श्राप का कारण
रावण ने रंभा के साथ दुराचार किया था, जब ये बात उसके होने वाले पति को पता चली तो उसने रावण को श्राप दिया की अगर रावण किसी भी औरत को उसकी इच्छा के विरूद्ध छूता है तो रावण का मस्तक सौ टुकड़ों में बंट जाएंगे.
शूर्पणखा का श्राप
रावण ने शूर्पणखा के पति का वध कर दिया था. तब शूर्पणखा ने रावण को श्राप दिया की मैं ही तेरी मौत का कारण बनूंगी.
.