भोपल में इन 10 जगहों पर नहीं घूमा तो क्या घूमा

Ruchi Tiwari
Apr 01, 2024

बड़ा तालाब

बड़ा तालाब यानी भोजताल, जो भोपाल की सबसे ज्यादा फेमस जगहों में नंबर एक पर आता है. 11वीं सदी में राजा भोज ने भोजताल का निर्माण करवाया था.

सांची स्तूप

भोपाल आए और सांची स्तूप नहीं पहुंचे तो फिर क्या मजा आएगा. सांची स्तूप रोजाना सुबह 8:30 बजे से खुल जाता है. आप शाम 5:30 बजे तक यहां घूमने के लिए जा सकते हैं.

भीमबेटका गुफाएं

भोपाल से करीब 45 KM दूर भीमबेटका गुफाओं को UNESCO विश्व धरोहर स्थल घोषित कर चुका है. माना जाता है कि ये गुफाएं 30,000 साल से भी पुरानी हैं.

शौकत महल

शौकत महल भोपाल के सबसे ऐतिहासिक और खूबसूरत महलों में से एक है. ये सिकंदर बेगम के शासनकाल में बनवाया गया था.

भोजेश्वर शिव मंदिर

भोपाल से 32 KM की दूरी पर स्थित भोजपुर का भोजेश्वर शिव मंदिर बहुत प्रसिद्ध मंदिर है. दूर-दूर से श्रद्धालु भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

गुफा मंदिर

संत नारायण दासजी महारा ने भोपाल में गुफा मंदिर की स्थापना की थी. यहां भगवान शिव के मंदिर के साथ-साथ भगवान हनुमान का मंदिर भी है.

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान

वन विहार में विदेशी फूलों की प्रजातियों के अलावा ब्लैकबक, चीतल, सांभर, ब्लू बुल आदि वन्यजीव हैं. ये सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है.

बिरला संग्रहालय

भोपाल के फेसम बिरला म्यूजियम में आपको जरूर जाना चाहिए. अरेरा हिल्स स्थित इस संग्रहालय से आप शहर का मनोरम दृश्य भी देख सकते हैं.

मोती मस्जिद

महिला सिकंदर जहान बेगम ने मोती मस्जिद का निर्माण 1862 में कराया था.

VIEW ALL

Read Next Story