उल्टी है हनुमानजी की प्रतिमा

सांवेर में स्थित इस मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा उल्टी हैं, यानि भगवन का सिर नीचे हैं और पैर ऊपर.

Arpit Pandey
Apr 02, 2024

एकमात्र मंदिर

मान्यता है कि विश्व में हनुमानजी का यह एक मात्र मंदिर है, जहां वह उल्टे खड़े हुए हैं.

मंगलवार को विशेष पूजा

उल्टे हनुमान मंदिर में मंगलवार को विशेष पूजा पाठ की जाती है और भक्तों की भारी भीड़ जुटती है.

5 मंगलवार जरूर करिए दर्शन

आस्था है कि अगर कोई भक्त 3 या 5 मंगलवार इस मंदिर में आता है तो उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.

चोला चढ़ाने की मान्यता

मंगलवार को विशेष पूजा-पाठ के साथ यहां चोला चढ़ाने की मान्यता है. जिससे सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

रामायाण काल से संबंध

इस मंदिर का संबंध रामायाण काल से माना जाता है, यहां के हनुमानजी को पाताल-विजय भी कहा जाता है.

पाताल विजय के प्रतीक

मान्यता है कि हनुमानजी जब पाताल लोक जा रहे थे, तब उनका सिर धरती और पैर आकाश की तरफ थे.

संकटमोचन हनुमान

इसलिए इस मंदिर को पाताल विजय के प्रतीक के तौर पर भी देखा जाता है, जो सबके संकटमोचक माने जाते हैं.

भक्तों की लगती है भीड़

हनुमानजी के इस मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगती है, मंगलवार और शनिवार को दूर-दूर से भक्त आते हैं.

इंदौर से 25 किलोमीटर दूर

सांवेर में स्थित उल्टे हनुमानजी का यह मंदिर इंदौर शहर से मात्र 25 किलोमीटर दूर हैं.

VIEW ALL

Read Next Story