नर्मदा है MP की सबसे लंबी नदी, जानिए चंबल-बेतवा का नंबर

Arpit Pandey
Aug 22, 2024

नर्मदा

नर्मदा मध्य प्रदेश की सबसे लंबी नदी है, नर्मदा की कुल लंबाई 1312 किमी है.

एमपी में लंबाई

नर्मदा नदी मध्य प्रदेश में 1077 किमी बहती है. यह महाराष्ट्र और गुजरात में भी बहती है.

चंबल

चंबल मध्य प्रदेश की दूसरी सबसे लंबी नदी है, इसकी कुल लंबाई 965 किमी है.

ताप्ती

बैतूल जिले से निकलने वाली ताप्ती मध्य प्रदेश की तीसरी सबसे नदी हैं, कुल लंबाई 724 है.

सोन

मध्य प्रदेश में बहने वाली सोन नदी 780 किमी लंबी है, यह एमपी की चौथी सबसे लंबी नदी है.

बेतवा

मध्य प्रदेश की बेतवा नदी राज्य की पांचवीं सबसे लंबी नदी है, जिसकी कुल लंबाई 480 किमी है.

तवा और क्षिप्रा

तवा और क्षिप्रा मध्य प्रदेश की छटवीं और सातवीं सबसे लंबी नदियां हैं. दोनों नदियां प्रसिद्ध हैं.

एमपी की नदियां

मध्य प्रदेश में कुल छोटी-बड़ी 207 नदियां पूरे प्रदेश में से बहती हैं.

नदियों का मायका

एक साथ इतनी नदियां मध्य प्रदेश में बहने की वजह से इसे नदियों का मायका कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story