7 दिन में जुओं का दम घोंट देंगे ये 6 उपाय

Shyamdatt Chaturvedi
Nov 19, 2023

सिर ने जूं

बालों में जूं होने के कारण लोग सिर में खुजली और संक्रमण होता है.

क्या है जूं

जूं एक प्रकार की परजीवी है जो आपका खून पीकर जीवित रहते हैं.

तेजी से फैलतें हैं

अगर किसी इंसान के बालों में जूं हैं तो वो जल्द उनके आसपास के लोगों तक पहुंच जाते हैं.

जूं के लक्षण

जूं इंसान का खून चूसकर जीवित रहते हैं और उसकी लार के संक्रमण और खुलजी होती है.

बचाव के उपाय

कुछ घरेलू नुस्खों से आप अपने जुएं को दूर कर सकते हैं.

नीम

नीम एंटी बैक्टीरियल होते हैं ऐसे में थोड़ी सी नीम की पत्तियों उबालकर पेस्ट बालों पर लगाएं और 2 घंटे के लिए छोड़ दें.

एप्पल विनेगर

एप्पल विनेगर को नारियल के तेल मिलाकर लगाने जूं को आराम से मारा जा सकता है.

जैतून का तेल

जैतून का तेल सिर में लगाने से भी जुओं को मारा जा सकता है. इस तेल से जूं का दम घुट जाता है.

प्याज का रस

प्याज के रस को अपने सिर में लगा लें और तीन घंटे के लिए छोड़कर बारीक कंघी से जुओं को अपने सिर से निकालें.

ध्यान दें..!

यहां बताए गए उपाय सामान्य घरेलू नुस्खों पर आधारित है. Zee News MPCG इसे लेकर कोई दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story