Bird Sanctuaries in MP

अगर आप भी बर्ड लवर्स हैं तो एमपी में कुछ खास पक्षी विहार हैं. जहां आप कई तरह के बर्डस को देखने के लिए जा सकते हैं.

टूरिस्ट प्लेस

पक्षी लवर के लिए मध्यप्रदेश एक अच्छा टूरिस्ट प्लेस है.

बर्ड सेंचुरी

मध्यप्रदेश में कई सारी बर्ड सेंचुरी है. जहां पर फेमस बर्डस स्पीशिज है.

अनोखे पक्षी

आइए आज हम आपको उन सारी बर्ड सेंचुरी के बारे में बताते हैं. जहां पर आपको अनोखे पक्षी देखने को मिल सकते हैं.

खरमोर अभयारण्य

ये धार जिले में है. यहां पर रेनी सीजन में कई प्रवासी पक्षी देखने को मिल सकते हैं.

सैलाना वन्यजीव अभयारण्य

ये रतलाम जिले में है. यहां पर बर्डस की कई सारी प्रजातियां आपको देखने को मिल सकती है.

वन विहार

ये भोपाल में फेमस राष्ट्रीय उद्यान है. यहां पर हिमालय और साइबेरिया से भी पक्षी आते हैं.

सोन चिरैया पक्षी अभयारण्य

ये बर्ड सेंचुरी शिवपुरी में है. यहां पर आपको कई दुर्लभ प्रजातियां देखने को मिल सकती है.

सिरपुर तालाब

ये पक्षी विहार इंदौर में है. यहां विंटर में कई तरह के पक्षियों की प्रजाति देखने को मिल सकती है.

Disclaimer

यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, Zee मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story