दिवाली से पहले पढ़ें तुलसीदास जी के ये विचार; हो सकते हैं कामयाब!

Abhinaw Tripathi
Oct 30, 2024

Tulsidas ji Thoughts

दिवाली का त्योहार धूम- धाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर जगह- जगह दीपक जलाए जाते हैं. दिवाली की रौनक आज से ही दिख रही है, इससे पहले हम आपको बताने जा रहे हैं संत तुलसीदास जी के विचारों के बारे में, आइए जानते हैं.

ज्ञान

तुलसीदास जी के मुताबिक, ज्ञान और भक्ति में कोई अंतर नहीं है.

मुश्किल समय

तुलसीदास जी के मुताबिक, मुश्किल समय में साहस और अच्छे कर्म ही आपका साथ देते हैं.

दया

तुलसीदास जी के मुताबिक, मनुष्य को दया कभी नहीं छोड़नी चाहिए.

प्रसन्न

तुलसीदास जी के मुताबिक, जिस घर में जाने पर घर के लोग देखते ही प्रसन्न न हों और जिनकी आँखों में स्नेह न हो, उस घर में कभी नहीं जाना चाहिए.

वचन

तुलसीदास जी का मानना था कि मीठे वचन सुनाने से सुख मिलता है और कठोर वचनों से बचना चाहिए.

मन बदलना

तुलसीदास जी के मुताबिक, धर्म का काम किसी का मत बदलना नहीं, बल्कि मन बदलना है.

शत्रु

तुलसीदास जी के मुताबिक, क्रोध व्यक्ति का सबसे बड़ा शत्रु होता है.

पाप

तुलसीदास जी के मुताबिक, दूसरों की भलाई के बराबर कोई पुण्य नहीं है और दूसरों को चोट पहुँचाने से बड़ा कोई पाप नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story