कैसे आकाश में सुराख़ नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबीअ'त से उछालो यारो

Harsh Katare
Oct 30, 2024

मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए

तुम्हारे पावँ के नीचे कोई ज़मीन नहीं कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यक़ीन नहीं

कहाँ तो तय था चराग़ाँ हर एक घर के लिए कहाँ चराग़ मयस्सर नहीं शहर के लिए

ज़िंदगी जब अज़ाब होती है आशिक़ी कामयाब होती है

सिर्फ़ हंगामा खड़ा करना मिरा मक़्सद नहीं मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए

तू किसी रेल सी गुज़रती है मैं किसी पुल सा थरथराता हूँ

लहू-लुहान नज़ारों का ज़िक्र आया तो शरीफ़ लोग उठे दूर जा के बैठ गए

यहाँ तक आते आते सूख जाती है कई नदियाँ मुझे मालूम है पानी कहाँ ठहरा हुआ होगा

ये लोग होमो-हवन में यक़ीन रखते हैं चलो यहाँ से चलें हाथ जल न जाए कहीं

VIEW ALL

Read Next Story