कितनी तरह की होती हैं जलेबियां, जानिए टेढ़ी-मेढ़ी जानकारी

Jul 02, 2024

खोया जलेबी

खोये, दूध और मैदें से खोया जलेबी बनाई जाती है, यह एमपी में बनती है.

इमरती

इमरती भी जलेबी का ही प्रकार है, यह उड़द की दाल से बनाई जाती है.

रबड़ी जलेबी

रबड़ी को फेटकर भी जलेबी तैयार की जाती है, जो बहुत मीठी रहती है.

पनीर की जलेबी

जलेबी केवल खमीर की नहीं बल्कि पनीर से भी बनाई जाती है.

जलेबा

छोटी जलेबी की जगह एक ही बार में बनाई गई जलेबी को जलेबा कहते हैं.

नमकीन जलेबी

जलेबी केवल मीठी नहीं बल्कि नमकीन भी होती है, जो पश्चिम बंगाल में फेसम है.

फ्रूट जलेबी

कई जगहों पर फ्रूट जलेबी भी बनती है, बहुत से फ्रूट को मिक्स करके बनाई जाती है.

फेमस मिठाई

जलेबी भारत की फेमस मिठाई है, जो विदेशों में भी अब प्रसिद्ध हो चुकी है.

पारंपरिक मिठाई

जलेबी का इतिहास सालों पुराना है, ऐसे में यह मिठाई भारत में पारंपरिक हो चुकी है.

VIEW ALL

Read Next Story