चंबल का उद्गम स्थल

चंबल नदी का उद्गम स्थल मध्य प्रदेश का जानापाव है, यही से चंबल नदीं बहती है.

Apr 03, 2024

960 किलोमीटर लंबी

चंबल नदी की कुल लंबाई 960 किलोमीटर है, जो मुख्य रूप से एमपी-यूपी और राजस्थान में बहती है.

11 सहायक नदियां

चंबल की 11 सहायक नदियां हैं, जिनमें काली, पार्वती, शिप्रा, बामनी जैसी बड़ी नदियां भी शामिल हैं.

यमुना में मिलती है चंबल

चंबल नदीं यूपी के इटावा जिले में मुरादगंज में आने वाले पचनाडा क्षेत्र में यमुना नदी में मिल जाती है.

बने हैं बड़े बांध

चंबल नदी पर बैराज, राणा प्रताप सागर, गांधी सागर जैसे बड़े बांध बने हैं, जो सिंचाई की जरूरतों को पूरा करते हैं.

शापित नदी

चंबल नदीं का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व भी है, इस नदी को शापित नदी भी माना जाता है.

इस वजह से है शापित

मान्यता है कि चंबल नदी की उत्पति जानवरों के खून से हुई थी, जिसके चलते इसे शापित नदी कहा जाता है.

पूजा नहीं होती

नर्मदा-गंगा की तरह चंबल नदी की पूजा नहीं होती है, क्योंकि इस नदी को द्रौपती ने श्राप दिया था.

मगरमच्छों का गढ़

चंबल नदी को घड़ियालों और मगरमच्छों का गढ़ माना जाता है. यहां कई किस्म के मगरमच्छ पाए जाते हैं.

कई जिलों की जीवनधारा

चंबल नदी भिंड, मुरैना, श्योपुर, कोटा, इटावा, जैसे जिलों की जीवनधारा मानी जाती है, जहां से सिंचाई को पानी मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story