सावन से ऐसे होगी महाकाल की सवारी, ये है व्यवस्था

Abhinaw Tripathi
Jul 19, 2024

Ujjain Mahakal

बाबा महाकाल के दरबार में काफी संख्या में भक्त आते हैं. सावन को लेकर यहां लगातार तैयारियां चल रही है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं महाकाल में सावन और भादौ महीने की महाकाल की सवारी के बारे में.

5 नए प्रयोग

बाबा महाकालेश्वर की श्रावण भादौ माह की सवारी 22 जुलाई से 2 सितंबर तक इस बार 5 नए प्रयोग के साथ दिखेगी.

LED स्क्रीन

सवारी के आगे और पीछे दो रथों में LED SCREEN स्क्रीन लगाई जाएगी जिससे दूर खड़े श्रद्धालु भी आसानी से भगवान के दर्शन कर सकेंगे.

शिव स्तुति

साथ ही साथ जनसंपर्क कार्यालय से सवारी का इसमें सीधा प्रसारण होगा. भजन मंडलियों की तरह पहली बार जनजातीय डाल पूरे मार्ग में शिव स्तुति करेगा.

रिस्ट बैंड

बाबा महाकाल की पालकी की व्यवस्था संभालने वाले कहारों को मंदिर प्रबंध समिति की ओर से विशेष प्रकार के रिस्ट बैंड दिए जाएंगे.

लोगों की पहचान

जो एक बार निकालने के बाद दोबारा नहीं पहने जा सकेंगे, इससे अनावश्यक रूप से पालकी के आसपास आने वाले लोगों की पहचान होगी.

जारी किए जाएंगे पास

इस बार पूरे सवारी मार्ग में दिशा सूचक लगाए गए हैं. भजन मंडलियों को लाल पीले और नीले रंग के पास इस बार जारी किए जाएंगे.

सावन माह

सावन के महीने में दुनिया भर से लोग महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाने आते हैं.

प्रबंधन समिति

इस बार सावन महीने को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन समिति तैयारियों में जुटा हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story