उज्जैन से ओंकारेश्वर कैसे पहुंचे? क्या है बस, टैक्सी और ट्रेन रूट?

Mahendra Bhargava
Jul 22, 2024

ज्योतिर्लिंग

12 ज्योतिर्लिंग में से 2 महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर मध्य प्रदेश में स्थित हैं.

दो जिले

एक ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर उज्जैन तो दूसरा ओंकारेश्वर खंडवा जिले में स्थित है.

दर्शन

अगर आप चाहें तो एक ही दिन दोनों ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते हैं.

दूरी

दोनों ज्योतिर्लिंग की दूरी 150 किमी है, जहां बस, ट्रैन या टैक्सी से आसानी से पहुंच सकते हैं.

इंदौर

मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर से दोनों ज्योतिर्लिंग की कनेक्टिवी बहुत बेहतर है.

साधन

आपको उज्जैन से सीधे बस या टैक्सी मिल जाएंगी, जिनका किराया 200 से 500 के बीच होगा.

मार्ग

उज्जैन से ओंकारेश्वर पहुंचने का सबसे लोकप्रिय मार्ग NH52 और NH47 राजमार्ग है.

समय

उज्जैन से ओंकारेश्वर सड़क मार्ग से यह दूरी तय करने में लगभग 3-4 घंटे लगते हैं.

ट्रेन

उज्जैन से ओंकारेश्वर के लिए कई ट्रेनें जाती हैं. इंदौर होते हुए भी खंडवा पहुंच सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story