35 पेंटिंग में उकेरी गईं 200 महाकाल लोक की मूर्तियां, बना विश्व रिकॉर्ड!

Ranjana Kahar
Mar 09, 2024

उज्जैन शहर के 15 छात्रों ने श्री महाकाल लोक की लगभग 200 मूर्तियों को 35 पेंटिंग में समाहित कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है.

35 पेंटिंग में उकेरी गईं मूर्तियां

चित्रकला के माध्यम से उकेरी गई इन 35 पेंटिंग्स को मंदिर परिसर में स्थापित किया गया. इसे बनाने वाले सभी 15 विद्यार्थियों ने बाबा महाकाल की पेंटिंग हाथ में लेकर नंदी हॉल से आशीर्वाद भी लिया.

पेंटिंग बनाने में लगे 5 महीने

इन पेंटिंग्स को बनाने में 5 महीने का समय लगा. इन 35 चित्रों में श्री महाकाल लोक के 108 स्तंभों का भी चित्रण किया गया है.

फाल्गुनी अग्रवाल ने बताया कि 11 अक्टूबर को हम लोग महाकाल लोक के दर्शन के लिए निकले थे. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोक का उद्घाटन किया था.

फाल्गुनी ने आगे बताया कि हमने 35 चित्रों में महाकाल लोक की 200 मूर्तियों का चित्रण किया है. इन 35 चित्रों में श्री महाकाल लोक के 108 स्तंभों का भी चित्रण किया है.

पेंटिंग में बनाने में लगे ये चीज

इन मूर्तियों को चित्रित करने के लिए हमने पेंटिंग सामग्री जैसे कैनवास, शीट, तेल रंग, जल रंग, ऐक्रेलिक रंग, चित्रफलक आदि का उपयोग किया.

10/ 13 के कपड़े पर एक भव्य पेंटिंग बनाई गई है, जिस पर भगवान शिव और पार्वती जी की शादी का दृश्य चित्रित किया है.

बता दें कि फाल्गुनी ललित कला केंद्र की निदेशक फाल्गुनी अग्रवाल ने 15 विद्यार्थियों के साथ मिलकर महाकाल लोक मूर्तियों का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.

VIEW ALL

Read Next Story