MP के इस अंचल में खेली जाती है स्पेशल होली, गांव वालों ने सहेज रखी है परंपरा

Mar 12, 2024

MP Special Holi

होली त्योहार को लेकर देश भर में काफी ज्यादा उत्साह है. हर साल की तरह इस साल भी लोग होली की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं एमपी की स्पेशल होली के बारे में. जानिए क्या है इस होली की खासियत.

MP Special Holi

मध्य प्रदेश के विंध्य क्षेत्र में स्पेशल होली मनाई जाती है. यहां के ग्रामीण इलाकों में पारंपरिक गीत गाए जाते हैं. जिसे फगुआ कहा जाता है.

MP Special Holi

फगुआ सिर्फ गीत नहीं है बल्कि विंध्य की परंपरा और विरासत भी है. फगुआ में विंध्य क्षेत्र के लोग बढ़- चढ़कर हिस्सा लेते हैं.

MP Special Holi

विंध्य क्षेत्र के रीवा जिले के चौपालों में फगुआ की अनोखी महफिल जमती है. जिनमें रंगों की बौछार के बीच गुलाल अबीर से सने चेहरों वाले फगुहारों के होली गीत फिजा में गूंजते हैं.

MP Special Holi

विंध्य क्षेत्र में बसंत पंचमी के बाद से ही होली के गीत गाए जाने लगते हैं. ये सिलसिला होली तक बरकरार रहता है.

MP Special Holi

पारपंरिक फगुआ ढोलक की थाप और मंजीरे की झंकार के साथ गाया जाता है. जिस पर लोग थिरकने के लिए मजबूर हो जाते हैं.

MP Special Holi

होली के अवसर पर विंध्य क्षेत्र के व्यंजनों में कढ़ी, इंदरहर, दाल बाटी, चोखा, अबाबट की चटनी, रसाज, गुराम, रिकमज जैसे पारंपरिक डिश बनाए जाते हैं.

MP Special Holi

इस साल होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा. इस मौके पर देश भर में लोग अबीर - गुलाल से रंगे और सने नजर आएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story