महिलाओं ने केले के तने से तैयार कर बनाई सुंदर राखियां

Ranjana Kahar
Aug 21, 2023

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं.

समूह के माध्यम से महिलाओं को घर बैठे रोजगार मिल रहा है.

केले की फसल कटने के बाद बचे हुए तने को अब फेका नहीं जाता, बल्कि तने से रेशे तैयार कर महिलाएं विभिन्न प्रकार की सामग्री का निर्माण कर रही है.

बिना किसी मशीन की सहायता से हाथ से निर्मित वस्तुओं को देखकर आप आश्चर्यचकित हो जायेंगे.

इस कारीगरी के पीछे मशीनें भी फेल है. आप भी इन महिलाओं की तरह आत्मनिर्भर बन सकते हैं.

महिलाओं ने रक्षाबंधन के लिए केले के तने की रेशे से आकर्षक राखियां तैयार की है.

ये राखियां स्थानीय बाजार में ₹50 प्रति तक बिक रही हैं.

इन राखियों का निर्माण मां नवदुर्गा स्व सहायता समूह द्वारा किया जा रहा है.

इस समूह में महिलाओं द्वारा केले के तने से बने रेशे से पेन ,पेंसिल, कॉपी ,झाड़ू और बैग का निर्माण किया जा रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story