31 छात्र हुए पास

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में इस बार मध्य प्रदेश से 31 परीक्षार्थियों का चयन हुआ है.

ग्वालियर से तीन

UPSC की परीक्षा में भोपाल के बाद सबसे ज्यादा तीन अभ्यर्थियों का चयन ग्वालियर से हुआ है.

बुंदेलखंड से चार

UPSC की परीक्षा बुंदेलखंड का भी जलवा है, सागर और छतरपुर जिले से 2-2 अभ्यर्थी चुने गए हैं.

रीवा से 2

रीवा जिले से भी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में दो अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.

इन जिलों का भी स्थान

इंदौर, जबलपुर, सीधी, गुना, मंडला, भिंड, मुरैना, होशंगाबाद, नरसिंहपुर और धार से 1-1 का चयन हुआ है.

16वीं रैंक

राजधानी भोपाल के अयान जैन ने एमपी में टॉप किया है, उनकी UPSC में देशभर में 16वीं रैंक आई है.

वेबसाइट

UPSC के अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं.

मार्क्स

अभ्यर्थियों के मार्क्स UPSC रिजल्ट की घोषणा के करीब 15 दिन बाद जाी कर दिए जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story