काले पड़ गए हैं घुटने और कोहनी, इन घरेलू उपायों से झटपट करें दूर

Zee News Desk
Oct 05, 2024

Skin and Beauty Tips:

अगर आप भी घुटने और कोहनी के कालेपन से परेशान हो गए हैं. तो इन 7 घरेलू उपायों को अपनाकर घुटने और कोहनी के कालेपन को दूर कर सकते हैं.

घुटने और कोहनी

अक्सर हमारी पूरी बॉडी में घुटने और कोहनी का रंग काला होता है.

7 घरेलू उपाय

ये 7 घरेलू उपाय अपनाकर घुटने और कोहनी के कालेपन को दूर कर सकते हैं.

नींबू और शहद

नींबू के रस और शहद को मिलाकर घुटनों और कोहनी पर लगाए.

एलोवेरा जेल

एलोवेरा का जेल घुटनों और कोहनी पर रोजाना लगाने से त्वचा का कालापन दूर हो सकता है.

बेकिंग सोडा और दूध

बेकिंग सोडा और दूध मिलाकर हाथों से स्क्रब करें फिर इसे काले पन वाली जगह लगा लें.

नारियल तेल और चीनी

नारियल तेल और चीनी को मिलाकर घुटनों और कोहनी पर लगाएं.

मलाई और हल्दी

मलाई और हल्दी का पेस्ट बनाकर कालेपन वाली जगह लगाएं.

संतरे के छिलके का पाउडर

संतरे के छिलके का पाउडर और गुलाब जल मिलाकर लगाने से कालापन दूर होता है.

आलू का रस

आलू का रस घुटनों और कोहनी पर लगाने से काले धब्बे कम होते हैं.

डिस्क्लेमर

यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है, Zee मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story