इस दिशा में इस दिन लगा लें कृष्ण कमल का पौधा, 2 दिन में भर जाएगी खाली तिजोरी
Sep 13, 2023
Krishna Kamal Plant
लोग घर की शोभा बढ़ाने के लिए पौधा लगाते हैं. इसमें से कुछ पौधे वास्तु के हिसाब से लगाए जाते हैं तो कुछ पौधे पॅाजिटिव एनर्जी के लिए. ऐसा ही एक पौधा होता है कृष्ण कमल का जिसे घर पर लगाना काफी शुभ होता है.
फायदे 1
कृष्ण कमल का पौधा घर पर लगाने से पॅाजिटिव एनर्जी आती है.
फायदे 2
अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो कृष्ण कमल का पौधा लगाएं. इससे घऱ पर धन बरसने लगता है.
फायदे 3
कृष्ण कमल का पौधा भगवान कृष्ण को काफी प्रिय होता है. इसे लगाने से कृष्ण भगवान कृपा करते हैं.
फायदे 4
इस पौधे को लगाने के बाद करियर से जुड़ी हुई दिक्कतें काफी हद तक खत्म होती है.
फायदे 5
इस पौधे को लगाने से मां लक्ष्मी भी खुश होती है और घर का कलेश खत्म हो जाता है. इसका फूल देवताओं को अत्यंत प्रिय होता है.
रखें ध्यान
कृष्ण कमल का पौधा लगाते समय ध्यान रखें कि इसे हमेशा मिट्टी के गमले में ही लगाएं.
ये दें ध्यान
कृष्ण कमल का पौधा लगाने के बाद इसमें गाय का गोबर का इस्तेमाल करें.
सही दिशा दिन
कृष्ण कमल का पौधा दक्षिण पूर्व की दिशा और शुक्रवार के दिन लगाएं.
डिस्क्लेमर
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ZEE News इसकी पुष्टि नहीं करता है.