इस दिशा में लगा लें शमी का पौधा, जाग सकती है सोई किस्मत!
Abhinaw Tripathi
May 06, 2024
Astro Tips Lucky Shami Plant
घर पर लोग सुंदरता के हिसाब से पौधा लगाते हैं. ताकि घर की सुंदरता बरकरार रहे, कुछ लोग वास्तु के हिसाब से भी पौधा लगाते हैं. ऐसे लोगों को हम बताने जा रहे हैं पं. सच्चिदानंद तिवारी के अनुसार शमी के पौधों के वास्तु लाभ के बारे में.
कलेश मुक्ति
अगर आपके घर में किसी तरह का कलेश चल रहा है तो आप शमी का पौधा लगा सकते हैं. ये पौधा लगाने से घर का कलेश खत्म हो सकता है.
पॅाजिटिव एनर्जी
शमी का पौधा लगाने से घर में पॅाजिटिव एनर्जी आ सकती है, ये पॅाजिटिव एनर्जी का श्रोत माना जाता है.
शनी का प्रकोप
अगर आपके ऊपर शनी का प्रकोप है तो ये पौधा लगाकर इसके नीचे दीप जलाएं, ऐसा करना काफी अच्छा माना जाता है.
मां लक्ष्मी
शमी का पौधा लगाने के बाद माता लक्ष्मी की कृपा हो सकती है औऱ घर में आर्थिक बरकत भी हो सकती है.
प्रतियोगी परीक्षा
अगर आप लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में असफल हो रहे हैं तो शमी का पौधा लगाकर उसकी पूजा करें. ऐसा करने से जल्द ही सफलता का योग बनेगा.
तरक्की
वास्तु शास्त्र के हिसाब से शमी का पौधा लगाने से आपको हर क्षेत्र में तरक्की मिल सकती है.
दीपक
शमी के पौधे के नीचे रोजाना दीपक जलाकर पूजा करने से शनि देव मजबूत हो सकते हैं.
दिशा
शमी पौधे को लगाते समय इसकी दिशा पर ध्यान देना जरुरी है. इसे हमेशा दक्षिण दिशा में ही लगाएं.
डिस्क्लेमर
यहां दी गई पूरी जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले पंडित जी की सलाह जरूर लें.