Money Saving Tips: आज के दौर में पैसे बचाना हर किसी के लिए जरूरी है. लेकिन, ये काम कम ही लोग कर पाते हैं. ऐसा कम कमाई और ज्यादा खर्च के साथ वास्तु दोष के कारण भी होता है. आज हम इसे समस्या के लिए 4 उपया बता रहे हैं.

Shyamdatt Chaturvedi
Jun 24, 2023

गणपति जी की तस्वीर

घर के मेन गेट पर भगवान गणेश की तस्वीर लगाना चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा बाहर ही रुक जाती है. हर काम में सफलता मिलने के योग और मजबूत हो जाते हैं. इससे आदमी के खर्च होते हैं और पैसे टिकने लगते हैं.

शमी का पौधा

ज्योतिष में शमी के पौधे को शनिदेव से संबंधित बताया गया है. शमी के दो पौधे घर के मुख्यद्वार पर लगाकर पानी डालने से बुरा समय टल जाएगा. इससे गुड लक बढ़ता है और घर परिवार में बरकत बनी रहती है.

शुभ लाभ का चिन्ह

वास्तु के अनुसार दरवाजे पर शुभ लाभ लिखने और मां लक्ष्मी के पैर की तस्वीर लगाने से धन लाभ होता है. दौलत के साथ घर की समृद् बढ़ती है. लाल स्वास्तिक भी अच्छी ऊर्जा का प्रवाह करता है.

तांबे का सूर्य

तांबे से बनी सूर्य मूर्ति मेन गेट के ऊपर लगानी चाहिए. आते जाते समय सूर्य देव से सुख और समृद्धि के लिए प्रार्थना करें. इससे ग्रहों दोष दूर होते हैं और घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.

Disclaimer: इस लेख धार्मिक मान्यताओं और विभिन्न लेखों पर आधारित है. Zee Media इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story