इस दिशा में लगा लें अपराजिता का पौधा, खुल जाएगी किस्मत
Abhinaw Tripathi
Dec 28, 2023
Vastu Tips
सर्दियों का सीजन शुरू हो गया है. इस सीजन में लोग वास्तु के हिसाब से कई तरह के पौधे लगाते हैं. इसमें अपराजिता का पौधा लगाना काफी अच्छा होता है. इस पौधे को लगाने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है.
Aparajita plant
अपराजिता का पौधा लगाने के बाद घर में पॅाजिटिव एनर्जी आती है.
Aparajita plant
अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं या फिर आपके घर पर लक्ष्मी नहीं रूकती है तो अपराजिता का पौधा लगाएं.
Aparajita plant
अगर आपके जीवन में करियर से जुड़ी दिक्कतें आ रही है तो अपराजिता का पौधा लगाएं.
Aparajita plant
अपराजिता पौधे का फूल भगवान शनि को चढ़ाने से शनि से जुड़ी समस्या खत्म होती है.
Aparajita plant
वास्तु के अनुसार कहा जाता है कि अपराजिता की बेल जैसे बढ़ती है वैसे बढ़ती है घर में आर्थिक संपन्नता बढ़ती है.
Aparajita plant
अपराजिता का पौधा घर के कोने या फिर गार्डन में लगाएं.
Aparajita plant
इसके अलावा इसे आप घर के मेन गेट के दाहिनी तरफ भी लगा सकते हैं.
Aparajita plant
अपराजिता का पौधा लगाते समय दिशा का ध्यान रखना चाहिए. इसे उत्तर पूर्व की दिशा में लगाएं.
Disclaimer
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ZEE News इसकी पुष्टि नहीं करता है.