इन लोगों को सोमवार का व्रत नहीं रखना चाहिए

(These people should not keep fast on Monday)

सोमवार को महादेव होते हैं प्रसन्न (How to impress mahadev)

सोमवार का दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने वाला माना जाता है.

जीवन के संकट होते हैं समाप्त (Somwar ke vrat ke fayde)

आपको बता दें कि इस दिन व्रत करने से महादेव की कृपा से जीवन का हर दुख और हर संकट समाप्त हो जाता है.

कुछ लोग न रखें व्रत (Somwar ka vrat)

वैसे तो इस दिन व्रत करने वाले को महादेव का आशीर्वाद मिलता है, लेकिन कुछ लोगों को सोमवार का व्रत नहीं रखना चाहिए.

ये लोग न रखें व्रत (Somwar ka vrat niyam)

बता दें कि कुछ लोगों को सोमवार का व्रत करने से बचना चाहिए.

इन महिलाओं को (Somwar ka vrat rules)

पीरियड्स के दौरान महिलाओं को शारीरिक परेशानी के कारण सोमवार का व्रत रखने से बचना चाहिए.

अस्वस्थ लोग (Somwar ka vrat kon log na rhe)

बुजुर्गों और अस्वस्थ लोगों को भी अपने स्वास्थ्य के चलते सोमवार का व्रत करने से बचना चाहिए.

गर्भवती महिलाएं ((Somwar ke totke)

गर्भवती महिलाओं को सोमवार का व्रत नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इससे शिशु के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है; वे इसके बजाय भगवान शिव की पूजा का विकल्प चुन सकती हैं.

लंबी यात्रा पर जाने वाले लोग (Somwar ka upay)

व्रत तोड़ने वाले और लंबी यात्रा पर निकलने वाले लोगों को भी सोमवार का व्रत छोड़ देना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story