भारत के बाद इन देशों में रहते हैं सबसे ज्यादा शाकाहारी

Zee News Desk
Oct 23, 2023

भारत

भारत प्रतिशत और संख्या दोनों में सबसे अधिक शाकाहारियों वाला देश है. यहां की 31% आबादी शाकाहारी है.

स्विट्जरलैंड

यूरोप में यहां पर ही शाकाहार की दर सबसे अधिक है. एक अध्ययन के अनुसार, 14% स्विस शाकाहारी हैं.

इजराइल

इसकी लगभग 13% आबादी शाकाहारी है. इसका श्रेय यहूदी धर्म को दिया जाता है, जो जानवरों के मांस की खपत को रोकता है.

ताइवान

इसकी लगभग 12% आबादी शाकाहारी हैं. ताइवान में 6,000 से अधिक शाकाहारी रेस्ट्रोरेंट्स हैं.

जर्मनी

यहां की 10% आबादी शाकाहारी है. यहां जो इसे अपनाते हैं वे प्रेरणा के रूप में पर्यावरण संरक्षण, पशु अधिकार और स्वास्थ्य लाभ का हवाला देते है.

ऑस्ट्रिया

यहां इसकी दर 9% है. विशेषकर इसकी राजधानी वियना में, ऐसे कई आउटलेट हैं जहां केवल शाकाहारी भोजन बेचा जाता है.

यूके

यहां हाल के वर्षों में शाकाहारियों की संख्या में तेजी देखी गई है, देश की अनुमानित 9% आबादी शाकाहारी है.

ऑस्ट्रेलिया

यहां इसकी संख्या में जबरदस्त वृद्धि हुई है. यहां की 9% आबादी शाकाहारी है. यहां "शाकाहारी सप्ताह" होता है, जो हर साल 1 से 7 अक्टूबर तक मनाया जाता है.

इटली

यहां की 8% आबादी शाकाहारी मानी जाती है. हाल के वर्षों में शाकाहारियों की संख्या बढ़ी हैं.

ब्राजील

एकमात्र दक्षिण अमेरिकी देश, जहां की 8% आबादी शाकाहारी है.

VIEW ALL

Read Next Story