विदिशा जिले का अनोखा गांव, यहां घरों पर पक्की छत नहीं बनती

Jun 25, 2024

काफ गांव

विदिशा जिले में आने वाले काफ गांव में लोग अपने घरों की पक्की छत नहीं बनाते हैं.

यह है वजह

ग्रामीणों का मानना है अगर कोई पक्की छत बनवाता है तो वह हादसे का शिकार हो सकता है.

साधु ने किया मना

मान्यता है कि गांव में कोई साधु आए थे, उन्होंने पक्की छत मनाने के लिए मना किया था.

चली आ रही परंपरा

गांव में घरों की छत पक्की नहीं बनाने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है.

400 घर

गांव में 400 से ज्यादा घर बने हुए हैं, लेकिन किसी भी घर की छत पक्की नहीं बनी है.

चर्चा में गांव

गांव के किसी भी घर पर पक्की छत नहीं होने की वजह से काफ गांव हमेशा चर्चा में रहता है.

टीन शेड

गांव में कुछ लोगों ने पक्के घर बनाए हैं, लेकिन घरों की छत की जगह टीन शेड लगाए हुए हैं.

20 किमी दूर

काफ गांव विदिशा जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर है.

पीएम आवास

पीएम आवास में भी जितने घर निकले हैं, उन पर भी पक्की छत नहीं बनाई गई है.

VIEW ALL

Read Next Story