Divyakirti Sir Success Tips

विकास दिव्यकीर्ति सर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पॅापुलर रहते हैं. अक्सर लोग उनके विचारों को फॅालों करते हैं. यहां जानिए उनके कुछ अनमोल विचार

Zee News Desk
Jul 24, 2023

विचार 1

हर सफल आदमी का बहुत लंबा अतीत होता है. जिस पर किसी की नजर नहीं होती है.

विचार 2

जीवन में सबसे सफल वो लोग होंगे, जिनमें सबसे ज्यादा धैर्य था औऱ धैर्य के साथ लगन थी.

विचार 3

क्यों डरे ज़िंदगी में क्या होगा कुछ न होगा तो तज़ुर्बा होगा.

विचार 4

मैंने उसको जब जब देखा लोहा देखा लोहा जैसे तपते देखा गल के देखा ढल के देखा मैंने उसको गोली जैसे चलते देखा.

विचार 5

भारत में नौकरी केवल एक ही है IAS बाकी सब नौकरियां है.

विचार 6

आईने की तरह होती है जिंदगी, आप मुस्कुरा कर तो देखिए वो मुस्कुरा देगी.

विचार 7

कभी कभी हम गलत इसलिए होते हैं की हमें गलत होने का शौक है आदत है ,लालच है.

विचार 8

सक्सेस की कोई गारंटी नहीं है, लेकिन आपने अगर मेहनत की है तो कुछ न कुछ जरुर अच्छा कर लोगे.

VIEW ALL

Read Next Story