'रावण का मंदिर' MP के इस गांव में रावण को पूजा जाता है

Zee News Desk
May 31, 2024

मध्य प्रदेश में एक रावण नाम का गांव है.

रावण गांव

रावण गांव विदिशा जिले की नटेरन तहसील में स्थित है.

रावण बाबा

कहा जाता कि इस गांव में किसी भी नए काम की शुरुआत से पहले रावण बाबा की पूजा की जाती है.

रावण की मुर्ति

रावण गांव के मंदिर में एक लेटी हुई रावण की विशालकाय प्रतिमा है.

परमार काल का मंदिर

ऐसा कहा जाता है कि ये मंदिर परमार काल में बनाया गया था.

रावण की आरती

रावण मंदिर में रावण की आरती भी लिखी गई है.

शादी से पहले रावण का आशीर्वाद

गांव में किसी की शादी के पहले इस मंदिर में रावण की पूजा की जाती है.

रावण का ससुराल

विदिशा के अलावा मंदसौर में भी रावण की पूजा की जाती है, मंदसौर को रावण का ससुराल कहा जाता है .

डिस्क्लेमर: यह जानकारी विभिन्न स्रोतों से ली गई है.

VIEW ALL

Read Next Story