दरवाजे खुले होने पर भी घर में नहीं घुसेंगे मच्छर? जानिए आसान उपाय

Zee News Desk
Nov 15, 2024

देशभर में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. इसके बावजूद मच्छरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

दिन-दोपहर, शाम या रात में खिड़की-दरवाजे खोलते ही मच्छर पूरी टोली के साथ धीरे से घर में चले आते हैं.

मच्छरों से बचाव बहुत जरूरी है, क्योंकि इसके काटने से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं.

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा इफेक्टिव तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे दरवाजे खुले होने के बावजूद घर में एक भी मच्छर नहीं आएंगे.

तुलसी का पौधा मच्छरों को घर में आने नहीं देता है. इसमें ऐसे गुण होते हैं, जिससे मच्छर दूर ही रहते हैं.

तुलसी पौधे को अपने घर के बाहर, दरवाजों के पास या खिड़कियों के आसपास रख सकते हैं. इनकी सुगंध से मच्छर कोसों दूर भी रहते हैं.

नीम के पत्तों में भी मच्छरों को घर में आने से रोकने के गुण होते हैं. इसके लिए नीम के पत्तों को घर के दरवाजों और खिड़कियों पर रखना होता है.

इसके अलावा लवेंडर का तेल मच्छरों को घर में आने से रोकने में मदद करता है. इस तेल अपने घर के आसपास स्प्रे करें.

किटोन मच्छरों को घर से दूर रखता है. इस तेल को घर के दरवाजों और खिड़कियों पर रखना होगा.

VIEW ALL

Read Next Story