मध्य प्रदेश की इस नदी में नहाने से क्यों कतराते हैं लोग?

Ruchi Tiwari
Aug 31, 2024

चंबल नदी

मध्य प्रदेश में बहने वाली चंबल नदी को श्रापित माना जाता है.

नहीं नहाते लोग

चंबल नदी को श्रापित मानने के कारण लोग इस नदी में नहीं नहाते हैं.

क्या है कारण?

माना जाता है कि यहां के राजा रतिदेव ने एक समय सैकड़ों जानवरों की बली चंबल नदी के किनारे दी थी.

नदी में खून

जानवरों की बली का खून नदी में मिल गया था और पूरा पानी लाल हो गया था.

जीवन में दुख

इसके बाद से चंबल नदी को श्रापित माना जाने लगा. कहा जाता है कि इस नदी में नहाने से जीवन में दुख आ सकते हैं.

चर्मवती

चंबल नदी का जिक्र महाभारत में भी मिलता है. प्राचीनकाल में इसे 'चर्मवती' के नाम से जाना जाता था.

कौरव-पांडवों ने खेला था चौसर

कहा जाता है कि कौरवों और पांडवों के बीच चंबल नदी के किनारे ही चौसर का खेल हुआ था.

द्रौपदी ने दिया था श्राप

इस खेल में ही पांडव अपनी पत्नी द्रौपदी को हार गए थे. इससे दुखी होकर द्रौपदी ने चंबल नदी को श्राप दिया था.

डिस्क्लेमर

यहां दी गई जानकारी सामान्य और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है.

VIEW ALL

Read Next Story