दरवाजा बंद होते ही पत्थर से बनी रानी की पालकी! क्या है इस गुफा का रहस्य

Ranjana Kahar
Jul 18, 2024

गढ़ा दाई मंदिर

गढ़ा दाई छत्तीसगढ़ का एक प्रसिद्ध मंदिर है. यह मंदिर वन क्षेत्र भरतपुर के तिलौली गांव में है.

रहस्यमयी गुफा

पहाड़ पर स्थित इस मंदिर में एक रहस्यमयी गुफा है. इस गुफा से आने वाली ध्वनि का रहस्य आज भी अनसुलझा है.

अजीब आवाज

ग्रामीणों का कहना है कि इस मंदिर के अंदर स्थित गुफा से शहनाई, ढोल और नगाड़े की ध्वनि गूंजती रहती है.

राजा-रानी की कहानी

यह आवाज कई गांव वालों ने सुनी है. राजा रानी की कहानी भी इसी रहस्य से जुड़ी है. आज तक इस रहस्य से पर्दा नहीं उठ सका है.

मंदिर का इतिहास

कई साल पहले एक राजा और रानी बारात लेकर गांव से गुजर रहे थे. पहाड़ में गुफा देखकर वह गुफा के अंदर चले गए.

पत्थर की बनी रानी की पालकी

जैसे ही राजा और रानी गुफा में दाखिल हुए, दरवाजा पत्थरों से बंद हो गया.रानी जिस पालकी में आई थी वह भी पत्थर की बन गई थी.

संदेश

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जब भी गांव में कोई अप्रिय घटना होने की आशंका होती है तो माता मंदिर उन्हें सचेत कर देती हैं.

मनोकामना

मान्यता है कि गढ़ माता भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं. यहां दूर-दूर से भक्त देवी मां के दर्शन के लिए आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story